कोरबा/पाली तानाखार 12 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पालीतानाखार विधानसभा क्षेत्र के पसान ब्लॉक के ग्राम- पंचायत सेमरा, रानीमार, लैंगा में युवा भावी कांग्रेस विधायक प्रत्याशी कौशल सिंह नेटी कारीछापर (पोलमी) वाले स्थानीय पाली तानाखार क्षेत्र के ग्रामीणों से भेंट मुलाकात व जनसंपर्क किया इस दौरान युवा कौशल नेटि को क्षेत्रीय ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
भावी कांग्रेस प्रत्याशी कौशल नेटि ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती। हमारे पास तीन चीजे हैं। हमारा नेतृत्व, कांग्रेस की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की फौज। श्री नेटि ने कहा कि इसमें एक चीज और जोड़ना चाहता हूं, वह है हमारी सरकार का काम। श्री नेटि ने संसद में राहुल गांधी और दीपक बैज के संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की विचारधारा की कोई तोड़ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सेना ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत रखा है। सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कौशल नेटि ने मोबाइल क्लीनिक, बेरोजगारी भत्ता, गोठान सहित सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जहां भी जाएं, इसकी तारीफ हो रही है।
चावल और नमक पर भाजपा ने चलाई सरकार: कौशल नेटी
पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे युवा नेता कौशल नेटि ने कहा कि 15 साल के संघर्ष का नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। सरकार की मंशा है कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। दो महीने बाद चुनाव है और एक-एक विधानसभा चुनाव में सीट जीतना है। भाजपा ने 15 सालों तक चावल और नमक के नाम पर सरकार चलाया। वर्तमान विधायक का कार्यकाल पाली तानाखार विधानसभा में पूरी तरह विवादित रहा। विकास के नाम पर कार्य केवल कागज़ों तक हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है गरीब किसान आदिवासी और अन्य सभी वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, कोई भी वर्ग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नही है, लेकिन पाली तानाखार विधायक अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुचाने में पूरी तरह विफल है
युवा नेता कौशल नेटि के जनसंपर्क के दौरान लैंगा ग्राम के सरपंच अशोक आर्मो, उप सरपंच अनलर सिंह मरकाम, जीवन पोर्ते वरिष्ठ कर्मठ कांग्रेसी नेता, राधे श्याम मरकाम, जवाहर सिंह आयम, सुदर्शन मरकाम, सुखवंत उइके, ऋषिपाल मरावी,बल रामाधार,महिपाल, धनिदास, मनिदास, खेलन कुमार, सत्यनारायण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।