कोरबा/पाली तानाखार 20 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने शेष है और सभी विधानसभा में राजनीतिक सियासत अपने चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा मे प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वही कांग्रेस में अभी तक कोई सूची जारी नही की है। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र में दावेदार अपने जनसम्पर्क लगातार जुटे हुए हैं। पाली तानाखार विधानसभा के स्थानीय को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं विधानसभा क्षेत्र से बाहर के लोगों का चुनाव के पूर्व जन सम्पर्क करना लोगों को राज़ नही आ रहा है लोगों का क्षेत्र में वर्तमान जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार व अन्य दावेदारों के विषय में कहना है कि मां या गुरु मां सदैव अपने बच्चे व परिवार को आगे बढ़ाती है वो खुद स्वयं आगे नही बढ़ती ये गुरु मां अपने राजनैतिक रोटी सेकने हमारे आदिवासी आस्था व धर्म को ढाल बना रही है जो सर्वथा निंदनीय है।
वैसे भी ये तिवरता एवं जेवरा महासभा गोड़ समाज की गुरु मां नही है यदि होते तो क्षेत्र के गोड़ समाज के सामाजिक बैठक समाज के कार्यक्रमो में सम्मिलित होते लेकिन, यह कभी भी इस क्षेत्र के गोड़ समाज के घर किसी के शादी, छट्ठी, दशगात्र, समाज के ऐसे कार्यो में नजर नही आये बल्कि अपने आप को गोड़ समाज का गुरु मां कहते है वो यहा नही बल्कि मध्यप्रदेश के मंडला क्षेत्र के कुछ विशेष वर्ग के सामाजिक लोग ही इनके अनुवाई है वर्तमान में पाली ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष भी है।
लेकिन आज तक पाली ब्लॉक के किसी ग्राम पंचायत या गांव में जनता की समस्या व पंचायत की यथास्थिति जानने नही आये वो भला जनता की क्या सेवा करेंगे। जो वर्तमान में अध्यक्ष होते हुए भी जनताओं के बीच नही गए लेकिन आज खुद दुलेश्वरी सिदार जो कि पाली तानाखार विधानसभा की स्थानीय निवासी नही है और आज पालीतानाखार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से खुद दावेदारी कर रहे है। कुछ स्वार्थी नेताओं के द्वारा ही इन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रोजेक्ट किया जा रहा है कुछ ठेकेदारों द्वारा अपने ठेकेदारी के धंधा को चमकाने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रचारित कर रहे है वैसे भी पाली तानाखार की जनता विधानसभा की स्थानीय निवासी व गोड़ समाज की व्यक्ति को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रही है कोई भी हाल में पैरासूट प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता स्वीकार नही करेगी ।