![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000688842.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) पाली / हिमांशु डिक्सेना : नवीन कॉलेज पाली के पास बुधवार की रात दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए जिनमें एक की स्थिति गंभीर है। पाली थाना अंतर्गत पाली नगर से सैला होते चैतुरगढ़ जाने वाले मार्ग पर यशवंत पोर्ते नवीन कॉलेज के पास बुधवार की रात करीब 8 बजे दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक में सवार सैला-नवापारा निवासी यशवंत पोर्ते (25) की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में 3 लोग सवार थे, वे तीनों ही घायल हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 व 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पाली अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया, जहां उनमें से मनीष कंवर (20) की स्थिति गंभीर देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000688855-1024x576.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)