कोरबा/कटघोरा 20 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 19 फरवरी दिन सोमवार को फाइनल मैच खेलकर भव्य रूप से आयोजन का समापन हुआ।फाइनल में पहुंची दोनों ही टीम सर्व श्रेष्ठ रही । फाइनल मैच में अंत तक निर्णय करना मुश्किल था कि कौन सी टीम विजेता है। यह बातें विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है। जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है। जहां मैच में अंत तक रोमांच बना रहा। वही मंचस्थ मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
अंतिम फाइनल मैच में कवर्धा इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। सर्वप्रथम कुम्बली इलेवन पाटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 107 रन बना सकी, जबकि उसके जवाब में कवर्धा इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई जिससे कुम्बली इलेवन ने ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में बेस्ट बालर – प्रदीप मिश्रा (कवर्धा 11), बेस्ट बैट्समैन – अजीम लाला (कवर्धा 11), बेस्ट विकेटकीपर – डीयू (कवर्धा 11), मेन आफ दी सीरीज – चिराग साहू (कुम्बली 11), उपविजेता कवर्धा 11 (51 हजार नगद एव ट्राफी), विजेता कुम्बली 11 (1 लाख नगद एव ट्राफी) से नवाजा गया।
रात्रिकालीन टूर्नामेंट में इनका रहा विशेष सहयोग
डॉ हरिकृष्ण दिवाकर,डॉ गोपाल बन गोस्वामी, डॉ अनिल प्रताप सिंह, डा अनिल बनर्जी,भूषण मंडावी तहसीलदार,तेज कुमार यादव नगर निरीक्षक,नरेंद्र मित्तल नरेंद्र ज्वेलर्स, इखलाक शेख रॉयल टेंट,कमल किशोर मत्स्य विभाग,आकाश शर्मा,ईमरान खान,दीपक गर्ग,अजय गुप्ता,जिया उलहक,संजय अग्रवाल, संजीव सिंह,अमित कौशिक,अभिलाष पांडेय,लक्की आलवानी, कमल नायक,अमन कुमार,अखिलेश यादव।
अतिथि के रूप में मंच पर रहे उपस्थित
विधायक प्रेमचन्द पटेल,तहसीलदार भूषण मंडावी,नगर निरीक्षक तेजकुमार यादव,डॉ हरिकृष्ण दिवाकर,डॉ गोपाल बन गोस्वामी,रघुराज सिंह,उइके,गंगा पटेल,नरेश टण्डन,डॉ पवन सिंह,इखलाक शेख,संरक्षक सतीश धनोंदिया, अशोक दुबे,विधिक सलाहकार चन्दन बघेल,अध्यक्ष अजय धनोंदिया,सचिव रामविलास कुर्रे,मनोज नायडू,शशिकांत डिक्सेना, शारदापाल, राकेश गोयल,समजीत सिंह,अनुराग दुहलानी, डाकेश्वर शुक्ला,टीकम राजपाल,अजय दुबे,मनोज दुबे,नवीन गोयल,आकाश शर्मा,सहित सभी नगरवासी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।