कोरबा : पंडरीपानी गांव में 20 दिनों से ख़राब है ट्रांसफार्मर… परेशान ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने दिया अल्टीमेटम , कटघोरा दफ्तर का करेंगे घेराव..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बिझरा आश्रित ग्राम पंडरीपानी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से पिछले 20 दिनों से गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं। हालांकि ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों के समक्ष कई बार इसके लिए गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर का सुधार नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

जबकि गणेश चतुर्थी गांव के लोगों द्वारा कई पंडाल लगे हैं जो भी आज अंधेरे में डूबे हुए हैं साथ-साथ उमस एवं बारिश की पहली फुहार शुरु होते ही सांपों का निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में यहां के ग्रामीण कैसे रह रहे होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं विद्युत कार्यालय जाकर सूचना दी गई, विद्युत विभाग द्वारा गोलमोल जवाब दे दिया जाता है लिहाजा अब तक यहां सुधार नहीं हो पाया है। इस संबंध में जनपद सदस्य अनीता यादव व ग्राम वासियों द्वारा यदि बिजली नहीं आती है तो कटघोरा बिजली ऑफिस का घेराव करने की बात कही है विभाग के उदासीन रवैया से गांव वाले परेशान होकर यह कदम उठाएंगे ।