कोरबा : निजात अभियान के तहत कटघोरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही.. 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार.

कोरबा/कटघोरा 15 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : निजात अभियान के तहत कटघोरा पुलिस की कार्यवाही में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 31 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 13 नवम्बर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कटघोरा जुराली मार्ग पर अल्टो कार सीजी 11 AN 2870 में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा रखकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर उक्त कार का इंतजार किया गया जहां कुछ समय बाद एक आल्टो कार जब वहां पर पहुंची तो उसे रोककर जांच की तथा चालक से पूछताछ की गकी तो उसने अपना नाम शत्रुघ्न दास पिता साहेब दास बड़ेबाँका निवासी बताया गया। आल्टो कार की जांच की गई तो कार में अलग अलग जरीकेन डिब्बे में कच्ची महुआ शराब भर कर रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 31 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 3100 बताया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपी शत्रुघ्न दास पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध कायम कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।