कोरबा : निजात अभियान के तहत कटघोरा पुलिस पहुंच रही स्कूलों में, नशे के खिलाफ स्कूली बच्चों को किया जा रहा जागरूक

कोरबा/कटघोरा 15 सितम्बर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंझरा में 14 सितंबर दिन बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें संकुल स्तरीय वृक्षारोपण महाअभियान, निजात कार्यक्रम एवं हिंदी दिवस का कार्यक्रम शानदार रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य एवं अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु कटघोरा थाना के थाना प्रभारी अश्विन राठौर एवं उनकी पूरी टीम द्वारा निजात कार्यक्रम का विस्तार से व्याख्या की गई तथा छात्रों में सामाजिक बुराई, नशा मुक्ति, साइबर अपराध दूर रहने एवं आत्मरक्षा के तरीके अपनाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

संकुल स्तरीय वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत संकुल के शिक्षक, जनप्रतिनिधि गण, सरपंच, उपसरपंच एव SMDC के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी कटघोरा की उपस्थिति में वृक्षा रोपण महाअभियान के अंतर्गत शाला प्रांगण में वृहद रूप से वृक्षारोपण कराया गया। विद्यालय परिसर में हिंदी दिवस मनाते हुए छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी प्रमुख एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम संचालित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनीता यादव जनपद सदस्य, चंद्रिका देवी पोर्ते सरपंच, राधे किशन जायसवाल अध्यक्ष एसएमडीसी, शिवकुमार उइके, सुरेश पोर्ते, विष्णु यादव, शंभू शरण सिंह, भागमती, ममता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार टंडन प्राचार्य द्वारा किया गया, कार्यक्रम में कर्मचारी सभी टीचर स्टाफ और सभी स्टूडेंट की गरिमा में उपस्थित में समापन हुआ।