कोरबा : निजात अभियान के अंतर्गत मिली बड़ी सफलता, पसान पुलिस ने 230 किलो गांजे के साथ 3 आरोपी व 2 कार किया बरामद

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) जफर खान : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पसान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए 2 आरोपियों सहित 2 कार एवं 230 किलो गांजा पकड़ने में सफलता मिली है। जिले में निजात अभियान के तहत जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य की ओर से गांजे की बड़ी खेप लेकर जिले के आउटर एरिया से होकर पड़ोसी जिले एवम अन्य राज्यों की ओर तस्करी कर रहे हैं , सूचना पर कार्यवाही हेतु सायबर सेल एवं थाना पसान पुलिस टीम को तैनात किया गया था। मुखबिर तंत्र एवम तकनीकी माध्यम से काफी लंबे समय से तस्करों पर नजर रखी जा रही थी , कल दिनांक 11 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की उड़ीसा पासिंग के 2 वाहन में कुछ लोग गांजा लेकर थाना पसान की ओर से पेंड्रा की ओर जाने वाले हैं , सूचना पर थाना पसान के पास पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई , जैसे ही आरोपियों का वाहन नाकेबंदी पॉइंट पर पहुंचा, भागने की नियत से वाहन की रफ्तार बढ़ा कर बैरिकेट्स को तोड़कर पेंड्रा की ओर भागने लगे, पुलिस द्वारा थाना पसान के आगे सड़क पर दो ट्रकों को खड़ा कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया, जहां आरोपियों का वाहन फस गया। आरोपीगण वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश किए जिन्हें पीछा करते हुए दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। जांच में पुलिस को कार में 230 पैकेट में 230 किलो गांजे के साथ 3 आरोपी सहित 2 परिवहन में उपयोग की गई 2 कार बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा राज्य के जयपुर से गांजा लेकर आ रहे थे जिसे पेंड्रा लेकर जाना था , एक अज्ञात व्यक्ति जो इस गांजे का डीलर है , फोन के माध्यम से संपर्क में था । प्राप्त फोन नंबर की तस्दीक की जा रही है, मुख्य आरोपी सहित इस रैकेट में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संपूर्ण मामले का पर्दाफाश किया जाएगा ।

बाईट :