कोरबा: नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रा ने पेश किया नप का वार्षिक बजट…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- नगर पंचायत पाली परिषद की बैठक में आम बजट पेश किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्रा ने नगर का बजट पेश करते हुए वर्ष 2023- 24 के लिए नए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अधूरे कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने आश्वस्त किया।
बजट में नगर पंचायत मे लगभग 1375.83 लाख रुपए के आय और 1395.35 लाख का अनुमान लगाया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री की घोषणा 3 करोड रुपए की राशि और अन्य विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा ।विकास कार्यो मे नगर की मूलभूत सेवाओं को दुरुस्त करने, सौंदरीकरण ,स्वच्छता, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य शिक्षा पर फोकस करने की बात कही। नप अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने स्वागत अभिभाषण में कहा कि कोविड-19 का प्रकोप होने के बावजूद भी नगर पंचायत पाली मे हमने सामुहिक अथक प्रयास से नगर पंचायत पाली में विभिन्न विकास कार्य किए है। नगर के सभी सडक को बीटी रोड बनवाया गया है। नगर के ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य जारी है ।तालाब के गंदे पानी को शुद्धिकरण करने इनलेट तथा आउटलेट का निर्माण कराया जा रहा है।तालाब पर शोक कार्यक्रम के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग शेड का निर्माण, तालाब में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया जा रहा है और नगर के सभी चौक चौराहों में हाई मास्ट लाइट लगाया जाएगा।नगर के सबसे पुराने गांधी चौक का कायाकल्प कर सौन्दर्यीकरण कर भव्य मूर्ति की स्थापना के लिए कार्य जारी है। नगर के मुख्य चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय शेड भी स्थापित कराया जा रहा है। नगर को स्वच्छ रखने हेतु सभी घरों में डस्टबिन का वितरण किया गया है। अध्यक्ष व पार्षद द्वारा किए गए कार्यों से कोरबा जिला में नगर पंचायत पाली की अलग पहचान बन गई है। अध्यक्ष श्री चंदा द्वारा आने वाले लगभग डेढ़ वर्षो में और विभिन्न विकास कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। नए बस स्टैंड को हाईटेक बस स्टैंड बनाने का काम भी होगा ।वहीँ जो कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उन्हें आगामी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा और मुख्यमंत्री से नगर विकास के लिए और अधिक राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल रायपुर जाएगा। इस अवसर पर एल्डरमैन अनिल सिंह परिहार, सुरेश गुप्ता, चमेली सोनी, नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर पार्षद,पिंटू अग्रवाल, सावित्री श्रीवास, पवन ध्रुव, सोना ताम्रकार,बबलू पटेल, दीपक जायसवाल,मंजू जायसवाल,राजेश परवानी, श्रीमती जायसवाल,रामकली मरावी,निर्मला पटेल नगर पंचायत पाली के सीएमओ पूर्णेन्दु तिवारी, नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपयंत्री प्रदीप पटेल,रितेश शुक्ला,रिंकू जायसवाल,सतीश डिक्सेना,रामनाथ पटेल आदि अन्य उपस्थित हुए…