कोरबा : धोखाधड़ी के आरोपी को दर्री पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- दर्री थानां अंतर्गत आने वाले एनटीपीसी संयंत्र में कार्य करने वाले निजी सुरक्षा कर्मी ने अपने ही साथी को ठग लिया। दरअसल एनटीपीसी संयत्र में बतौर निजी सुरक्षा कर्मी के पद पर परमानंद राऊत कार्यरत था, वही साथ मे ही कार्य करने वाले सहकर्मी जगन्नाथ महतो के पुत्र को शासकीय नोकरी लगाये जाने की बात कहते हुए एक लाख 40 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। महीनों बीत जाने के बाद भी नोकरी न लग पाने व आरोपी परमानंद के एकाएक उड़ीसा चले जाने की वजह से प्रार्थी जगन्नाथ महतो ने इसकी शिकायत दर्री थाने में दर्ज करायी। जहाँ नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर दर्री थानां प्रभारी राजेश जांगड़े द्वारा विशेष टीम का गठन कर कर उड़ीसा भेजा गया । व आरोपी को सफलता पूर्वक पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। गौरतलब है कि शासकीय नोकरी लगाए जाने वाले मामले पर दर्री थानां प्रभारी ने सतर्क रहने व झांसे में न आने की अपील आम जनता से की है।