कोरबा : धान खरीदी हुई शुरू.. खाद्य विभाग की टीम पहुंची निरीक्षण पर तो उपार्जन केंद्र में लटकता मिला ताला.. केंद्र प्रबंधक व अन्य कर्मचारी भी रहे नदारद – देखीये VIDEO

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 4 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर 1 नवम्बर से प्रदेश में धान की खरीदी शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी को लेकर सभी उपार्जन केंद्र को निर्देशित किया गया है। लेकिन इसके विपरीत कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोडा ब्लॉक के मोरगा स्थित आदिवासी सेवा सहकारी समिति केंद्र में ताला लटका रहा है।

खाद्य विभाग द्वारा धान खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है। ताकि ग्रामीण किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। खाद्य विभाग की टीम गुरुवार को मोरगा आदिवासी सेवा सहकारी समिति केंद्र जब पहुंची तो केंद्र में पूरी तरह ताला लटकता मिला। केंद्र में प्रबंधक भरत सिंह राज के साथ साथ केंद्र के सभी कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। धान ख़िरीदी के समय इस तरह केंद्र में ताला लटका रहने से आसपास के ग्रामीणों को अपना धान बेचने में भारी परेशानी हो सकती है। केंद्र प्रबंधक की लापरवाही का परिणाम गरीब किसान को भुगतना पड़ेगा।

उपार्जन केंद्र में लटकता मिला ताला.. केंद्र प्रबंधक व अन्य कर्मचारी भी रहे नदारद – देखीये VIDEO

वीडियो वायरल होने बाद मोरगा आदिवासी सेवा सहकारी केंद्र सुर्खियों में नज़र आ रहा है। बताया जाता है कि यहां के प्रबंधक महोदय थोड़ा शौकीन मिज़ाज़ के हैं। हो सकता है कि प्रबंधक महोदय कल शासन हो सरकार सभी को ठेंगा दिखाते हुए केंद्र में ताला बंद कर कहीं शौक फरमा रहे होंगे। उन्हें ग्रामीण किसानों की चिंता कहा से होगी। अब देखने वाली बात होगी कि वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन उक्त प्रबंधक पर क्या कार्यवाही करता है।