कोरबा :धान उपार्जन केंद्र से सुमेधा समिति केंद्र में सुविधाओं के आभाव में काफी दिक्कतों .. 5 सौ की क्षमता लेकिन 3 हज़ार क्विंटल धान जाम..


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र से सुमेधा में 8 ग्राम पंचायत के लगभग 384 पंजीयक किसान धान बेचने आते हैं लेकिन इस धान खरीदी केंद्र में जगह कम होने से यहां खरीदी करने वाले किंसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के प्रबंधक ने बताया कि पहले यहां के किसान 20 किलोमीटर दूर कनबेरी धान बेचने जाते थे, लेकिन सुमेधा में धान उपार्जन केंद्र खुल जाने से अब यहां के किंसानों को अपना धान दूर न ले जाकर नजदीक में बेच रहे है । शासन द्वारा किसानों के हित में केंद्र तो खोला गया लेकिन इस केंद्र में सुविधाओं के आभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस विषय मे शासन को कई दफा अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। केंद्र में 5 सौ क्विंटल धान रखने की क्षमता है लेकिन अभी इस वक्त 3 हज़ार क्विंटल धान जाम है जिसकी वजह से केंद्र में पर्याप्त जगह नही होने से खरीदी करने में अनेक समस्याएं आ रही हैं।