कोरबा/कटघोरा 16 सितंबर 2023 (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर से बीते दो दिनों में दो अलग अलग स्थानों से चोरों ने बोलेरो वाहन की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर बोलेरो चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई दो बोलेरो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बतादें की कटघोरा थाना अन्तर्गत ग्राम लखनपुर के ललमटिया पारा निवासी चंद्रशेखर श्रीवास ने कटघोरा थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि 14 सितंबर को स्कूली बच्चों को घर छोड़कर 3 बजे वो अपने बोलेरो वाहन को लॉक कर रोजाना की तरह घर के सामने खड़ा कर दिया था और सुबह 4 बजे जब वे लघुशंका के लिए उठे तो उन्होंने घर के बाहर खड़ी की गई बोलेरो वाहन वहां से गायब मिली। उन्होंने 15 सितंबर सुबह 10 बजे इसकी लिखित शिकायत कटघोरा थाना में दर्ज कराई। कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रफीक खान व उनकी टीम ने इस घटना की तहक़ीकात शुरू की। कार्यवाही के दौरान बोलेरो व आरोपी की पता तलाश के लिए जड़गा से आगे गौरेला रोड गए जहां जंगल मे एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 आर 3154 दिखा। जिसमें एक लड़का पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। उससे पूछताछ में अपना नाम मनराज सिंह कंवर पिता राखी सिंह कंवर उम्र 20 वर्ष निवासी आछीदादर थाना कटघोरा का रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सोनू उर्फ संदीप कंवर पिता दयाराम कमर उम्र 23 साल निवासी आछीदादर थाना कटघोरा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा इसके पूर्व भी दिनांक 12 सितंबर को लखनपुर खुटरापारा से एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी ए जे 0453 को चोरी कर पेंड्रा रेलवे स्टेशन में पार्किंग में खड़ा करना बताया। आरोपी सोनू उर्फ संदीप कंवर के निवास पर पुलिस द्वारा पता तलाशी की गई तथा पुलिस द्वारा आरोपी के निवास पर घेराबंदी कर आरोपी संदीप कंवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर प्रकरण में बोलेरो क्रमांक सीजी 12 ए जे 0453 को चोरी करना तथा अपने साथी मनराज सिंह कंवर के साथ लखनपुर से बोलेरो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों एवं गवाहों के साथ पेंड्रा रेलवे स्टेशन के पार्किंग में बोलेरो क्रमांक 12 ए जे 0453 को बरामद किया और पुलिस ने बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में लिया आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 34 भादवी के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया। इस कार्यवाही में कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक रफीक खान, आरक्षक महेंद्र चंद्रा, खम्मन सिंह, रमेश कश्यप, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मरकाम, गोपाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।