कोरबा : दो दिनों के अल्टीमेटम के बाद आज से मजदूरों व बीजेपी ने शुरू किया बेमियादी धरना प्रदर्शन.. कांग्रेस सरकार बोरे बासी खाकर मना रही उत्सव, कटघोरा वनमण्डल में मजदूरों का हाल बेहाल – जोगेश लाम्बा.

कोरबा/कटघोरा 1 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा वनमण्डल में पिछले 3 वर्षों से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदुरों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों 28 अप्रैल को सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर बैठे थे, वन विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 1 मई को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। आज 1 मई मजदूर दिवस पर बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वन विभाग कटघोरा कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कोरबा महापौर व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगेश लाम्बा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भावनानी, लघुवनोपज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष लीलारपुरी गोस्वामी व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कोरबा महापौर जोगेश लाम्बा ने कहा कि कटघोरा वन विभाग मजदूरों के साथ अत्याचार कर रही है। जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज मजदूर दिवस पर बोर बासी खाकर उत्साह मना रही है वहीं कटघोरा वन मण्डल में मजदूरों के साथ उनकी रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मजदूरों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज भी कटघोरा वन मण्डल का कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया है। आज मजदूर के साथ बीजेपी कोरबा एसपी कार्यालय जाकर उक्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेगी जिन पर 28 अप्रैल को कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बतादें कि कटघोरा वनमण्डल अन्तर्गत विभिन्न वन परिक्षेत्रों में तीन वर्षों में कई करोड़ रुपए के निर्माण कार्य विभिन्न योजनाओं से हुए हैं। लेकिन सप्लायर और ठेकेदारों का तो भुगतान रोज हो रहा है लेकिन दो ढाई सौ मजदूरों को छह माह, चार माह काम कराकर भुगतान करना भूल गए । पीड़ित मजदूर कई बार वनमण्डल के चौखट तक अपनी फरियाद लगा चुके हैं वन विभाग के कर्मचारियों के काम कराने के पश्चात इस तरह की गैर जिम्मेदाराना जवाब और डीएफओ की असंवेदन शीलता से त्रस्त होकर मजदूर अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई पाने सड़क पर उतरने को आमादा हो गए हैं।

गौरतलब हो कि 11 अप्रैल को सैकड़ों मजदूरों ने शपथ पत्र बनवाकर लीलार गोस्वामी पूर्व उपाध्यक्ष लघु वनोपज संघ जिला यूनियन कटघोरा की मदद से कुल 11 बिंदुओं के निराकरण की मांग को लेकर वनमण्डल कार्यालय घेराव का ज्ञापन सौपे था। आज धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कोरबा के पूर्व महापौर व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जोगेश लाम्बा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भावनानी, वन लघु वनोंपज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष लिलार पूरी गोस्वामी, मनोज जायसवाल, सुनील खांडे, समजीत सिंह, अनुराग दुहलानी व बड़ी संख्या में पुलिस व महिला मजदुर उपस्थित रहे।