कोरबा/कटघोरा 22 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में लगातार अवैध कार्यों पर लगाम लगाने सभी थाना चौकियों को विशेष निर्देश दिए गए है। जिसके तहत कटघोरा पुलिस को आबकारी एक्ट के तहत बड़ी सफलता हांथ लगी है। बतादें की आरोपी कृष्ण कुमार जायसवाल पिता भोला प्रसाद उम्र 35 वर्ष लखनपुर थाना कटघोरा जप्ती सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन 20 लीटर वाले में हाथ भट्ठी से बनाया कच्ची महुआ शराब कीमत ₹2000 रुपए तथा 17 पाव मदिरा प्लेन देसी कीमत ₹1360 रुपए, TVs एक्सेल वाहन, की पैड जियो मोबाइल, शराब बिक्री रकम 2360 रुपए जप्त कर आरोपी को दिनांक 21-02-24 को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
वही दूसरे मामले में आरोपी मनोज कुमार यादव पिता स्वर्गीय परसराम यादव उम्र 40 वर्ष बरभाटा कसनिया थाना कटघोरा सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1000 रुपए 2 लीटर क्षमता वाली बोतल में 2 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹200 रुपए बिक्री रकम ₹70 रुपए रुपए जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 22/2/ 24 को न्यायिक रीमांड पर न्यायालय पेश किया गया।