कोरबा : दीपावली पर्व पर सुरक्षा के लिए कटघोरा पुलिस रहेगी अलर्ट.. शहर के बाजारों में किया फ्लैग मार्च.. निजात अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक.

कोरबा/कटघोरा 10 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दशहरा और ईद के बाद पुलिस प्रशासन अब दीपावली पर्व को लेकर अलर्ट हो गया है। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधिकांश अभिषेक सिंह व कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने आज त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए कटघोरा पुलिस बल द्वारा आज शाम फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के जरिए जहां अमन पसंद लोगों को संदेश दिया कि वे बेखौफ होकर त्योहार मनाएं, वहीं असमाजिक तत्वों को चेताया कि गड़बड़ी करने पर बख्शे नहीं जाएंगे।

कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ कटघोरा थाना से फ्लैग मार्च निकालते हुए शहीद वीर नारायण चौक से बस स्टैंड होते हुए अम्बिकापुर रोड तथा बिलासपुर रोड पर जयस्तंभ चौक व कारखाना एरिया तक फ्लैग मॉर्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के साथ साथ पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के बैनर साथ लिए हुए थे। तथा थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा लोगों को इस अभियान को सफल बनाने जागरूक किया जा रहा घा।

निजात अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक

कटघोरा पुलिस द्वारा ” नशा मुक्ति, साइबर ठगी, अवैध नशीले पदार्थ, नारकोटिक्स एक्ट, यातायात नियमों, टोनही प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में जानकारी देकर जगह जगह पर लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया ।

थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने की लोगों से अपील.

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि दीपावली के त्यौहार पर शहर एवं क्षेत्र के लोग आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहकर मनाएं। सभी दुकानदार मुख्य मार्ग को छोड़कर दुकान के अंदर सामान लगाएं, जिससे शहर में जाम जैसी स्थिति न बन पाए और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों की दुकान न लगाई जाए तथा आबादी से दूर खुले आसमान के नीचे पटाखों की दुकान लगवाई जाएं, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।