कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय /दर्री :- शादी के पश्चात रक्षाबंधन के मौके पर मायके आई नवविवाहिता के साथ सेल्फी लेकर ब्लेकमेलिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। तकरीबन दो माह से ब्लेकमेलिंग का शिकार हो रही महिला ने अन्ततः पुलिस का सहारा लिया।दरअसल दर्री नागोईखार निवासी शमशाद खान ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ जन्मदिन के अवसर पर लिए गए फोटो को बार बार भेज कर शारिरिक सम्बंद बनाने के लिए दबाव बना रहा था। जिसको लेकर उक्त महिला ने दर्री पुलिस से इसकी शिकायत की जहां दर्री नगर पुलिस अधीक्षक के.एल सिन्हा कुशल मार्गदर्शन व तेज तर्रार थाना प्रभारी विजय चेलक की अगुवाई कार्यवाही करते हुए शमशाद खान को गिरफ्तार किया गया। व IPC की धारा 354,509 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय रिमांड हेतु भेज दिया गया है। वही इस पूरे प्रकरण में दर्री नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छान बीन के दौरान आई.टी एक्ट ते तहत कार्यवाही की जा सकती है।
कोरबा अजय राय की रिपोर्ट…..।