कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके बाद भी पुलिस व आबकारी विभाग मौन है। बताया जाता है कि इन दिनों कटघोरा थाना के धवईपुर , छुरी ,कसनिया , पतरापाली , बिंजपुर , गदेलीपारा सहित दर्जनों गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रति दिन 200 से 300 लीटर शराब की बिक्री हो रही है।
लगातार गांव की महिलाओं द्वारा पुलिस व आबकारी विभाग के पास जाकर शिकायत की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग केवल खाना पूर्ती करते नज़र आता है।फिर भी विभागीय अधिकारी और पुलिस मौन हैं। अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में हैं। नशे में चूर होकर युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। शाम होते ही चौक-चौराहे में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे महिलाओं का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में चूर होकर शराबी गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाते हैं। शराबियों ने मंदिर, तालाब किनारे सार्वजनिक स्थलों को भी नहीं बख्शा है। शराब पीकर शराब की बोतलें मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों में शराब की बोतल व पानी पाऊच की झिल्ली को फेंक दिया जाता है जिससे गांव के लोगों को मंदिरों एवं आसपास को साफ करने में परेशानी होती है। गांव के गली मोहल्लों के घरों और दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है।