कोरबा : त्रिलोकी के विद्यार्थियों का दुर्गा राइस मिल में शैक्षणिक भ्रमण…

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के द्वारा बरभाठा स्थित दुर्गा राइस मिल में कक्षा पहली से लेकर पाँचवी तक के विद्यार्थियों को धान से चावल कैसे निकाला जाता है उसके बारे में प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया। तथा विभिन्न प्रकार के मशीनों के बारे जानकारी दिया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। सीखने की प्रक्रिया में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के कारण अधिगम में बच्चों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए दुर्गा राइस मिल बरभाठा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना ठाकुर के नेतृत्व में कराया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थी सम्मिलित थे।