![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/06/1001852072-635x1024.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंग मरकान ने साय सरकार पर उठाये सवाल.
क्षेत्र में नल जल योजना हुआ फेल
कहा जल जीवन मिशन योजना के बाद भी साफ पेयजल के लिए तरस रहे लोग
आदिवासी आज भी ढोढ़ी और नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर
आदिवासियों के उत्थान को लेकर सरकार की नीति नाकाम है।
कोयला खदानों के कारण लगातार क्षेत्र में गिर रहा जलस्तर। सूखे के हालात पर विधायक ने जतायी चिंता।
सूबे की विष्णुदेव सरकार की नीति और नीयत पर उठाये गंभीर सवाल।
विधायक निधि से पाली तानाखार के पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में लगभग 25 टैंकर से जल पूर्ति किया जाएगा ।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)