कोरबा : डिप्टी रेंजर के साथ ग्राम सचिव की हुज्जतबाज़ी.. अवैध रेत उत्खन्न को लेकर किया मना तो दिखाई अपनी ऊंची पहुंच की धौस और दी जान से मारने की धमकी.

कोरबा/केंदई 7 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) धंनजय : कटघोरा वन मण्डल के केंदई वन परिक्षेत्र के भीतर वनभूमि से अवैध रेत उत्खनन को लेकर मना करने पर डिप्टी रेंजर व स्थानीय ग्राम सचिव के बीच वाद विवाद होने पर सचिव द्वारा डिप्टी रेंजर के साथ गाली गलौज व जान से मारने के धमकी दी गई। जिस पर डिप्टी रेंजर ने बांगों थान्तर्गत मोरगा चौकी में उक्त सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

दरअसल केंदई वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंदई के पास वनभूमि से सुबह 8 बजे के आसपास स्थानीय सचिव वेंकट रमन प्रताप सिंह द्वारा ट्रेक्टर के जरिये रेत उत्खनन कर रहा था। जिसपर केंदई वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर विकास सुर्यवंशी द्वारा निरीक्षण के दौरान रेत उत्खनन होते देख मना किया गया। तो सचिव वेंकट द्वारा डिप्टी रेंजर को धमकी देते कहा गया कि तुम कौन होते हो मना करने वाले। जब डिप्टी रेंजर ने इसका विरोध किया तो सचिव वेंकट द्वारा ड्यूटी के दौरान डिप्टी रेंजर विकास सुर्यवंशी को गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

केंदई वनपरिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर विकास सुर्यवंशी ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी इसके बाद डिप्टी रेंजर विकास सुर्यवंशी द्वारा इस मामले की शिकायत बांगीं थाना अंतर्गत मोरगा चौकी में की है। मोरगा पुलिस संबंधित मामले पर शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। अब देखने वाली बात होगी कि ग्राम सचिव द्वारा वन भूमि से अवैध रेत उत्खनन तथा डिप्टी रेंजर पर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।