![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/06/1001805646-1024x576.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के झोराघाट में पिछले रविवार को हजार लोगों की भीड़ के जुटने और मौके पर शराबखोरी के साथ हो-हंगामा करने की खबर पर कटघोरा पुलिस का एक्शन देखने को मिला था।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/06/1001809380.jpg)
कोरबा के झोरा घाट पिकनिक स्थल में मनचले लड़को व असमाजिक तत्व का मनोबल काफी बढ़ गया था जिससे झोरा घाट पर पिकनिक मनाने व नहाने आये सभ्य परिवार व आमजन काफी परेशान थे, बीते सप्ताह ही बडी दुर्घटना हुई थी जिसमे शराब के नशे मे दो बाईक आपस मे टकरा गई थी और दो लोगों की मौत हो गई, उसके बाद से पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई और लगातार कार्यवाही कि, अंजाम यें निकला कि आज रविवार को झोरा घाट काफी शांत नजर आया। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा तथा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने कमर कसते हुए पिकनिक स्पॉट झोराघाट मे निरिक्षण कर मनचले व असमाजिक तत्वो कि बदमासी को काबू करते हुए माहौल शांत करवाया।
पिकनिक मनाने आये परिवार ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की
दरसल प्रत्येक रविवार को परिवार अपने सदस्यों के साथ यहां पिकनिक मनाने व नहाने आते हैं इस जगह को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है, पुलिस की कार्यवाही से पिकनिक मनाने आये परिवार वाले काभी संतुष्ट नजर आये कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय है अन्यथा उपद्रवीयों के चलते हम परिवार यहां अच्छे से समय भी नहीं बिता सकते थे। कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने पुलिस स्टाफ के साथ इस जगह पर किये जा रहि असमाजिक तत्व के उपद्रवियो को रोकथाम के लिए सख्ती से कार्यवाही कर रहि है, उपद्रवियों के इस बढ़े हुए मनोबल को समाप्त करने के लिए पुलिस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया, ताकि उनका मनोबल गिरे और उन पर पुलिस हावी हो सके। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। प्रत्येक रविवार को पुलिस यहां नजर लगाए रहेगी, वही पुलिस ने कहा अपराधियों पर लगाम लगाने तथा अपराध को कम करने के लिए जनता का सहयोग भी काफी जरूरी है। जनता के सहयोग के बिना पुलिस कुछ नहीं कर सकती है।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)