कोरबा/दीपका 2 अप्रैल 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पालिका दीपका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 में स्वच्छोत्सव अंतर्गत मशाल यात्रा आयोजित की गई। जिसमे स्वच्छता दीदियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ,नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर तथा उपस्थित सभी लोगो के द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई एवं लोगों को स्वच्छता में जनभागीदारी देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
नगर पालिका दीपका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 में स्वच्छोत्सव अंतर्गत जीरो प्लास्टिक वेस्ट के तहत आनंद मेला आयोजित की गई। जिसमे स्वच्छता दीदियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा इको फ्रेंडली पत्ते से बने दोना पत्तल का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के जैसे गुपचुप समोसा बड़ा ,भजिया, इडली का ठेला लगाया गया एवं मेले में निकालने वाले वेस्ट का खाद किस प्रकार डिब्बे में ही बनाया जा सकता है एवं प्लास्टिक का प्रयोग हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है बताते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में विधायक पुरषोत्तम कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, पार्षदगण, एल्डरमेन, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, प्रियदर्शनी ,पूर्णिमा गर्ग, अनय जायसवाल एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी गण एवं नागरिकों के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।