कोरबा जिले आज 196 कोरोना संक्रमित मिले


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़़ )हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले में शनिवार को कुल 196 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। इन संक्रमितों में 1 से 11 वर्ष के कुल 9 बच्चे भी शामिल हैं। इन संक्रमितों में कोरबा ब्लॉक के राताखार, पड़निया, बालको आवासीय कालोनी, टीपी नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, साडा कालोनी जमनीपाली, सीतामणी, मंदिर मोहल्ला सर्वमंगला, प्रेमनगर, भदरापारा, परसाभाठा, शिवाजी नगर, पुरानी बस्ती कोरबा, अमरैयापारा, दादरपारा मानिकपुर, सुभाष ब्लॉक, 15 ब्लॉक, बुधवारी बस्ती, आरपी नगर, मानिकपुर, 100 बेड, नेहरूनगर बालको, पंपहाउस, सीएसईबी कालोनी कोरबा, रामसागरपारा, रिसदी वार्ड नं 32, कांशीनगर, पोड़ीबहार, निहारिका, मानिकपुर वार्ड 30, संजय नगर बालको, पुराना रेलवे कालोनी, डीडीएम रोड, लक्ष्मणबन, डीएफओ कार्यालय कोरबा, शारदाविहार, आईटीआई रामपुर कालोनी, रामपुर कालोनी, नेहरू नगर कोरबा, गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड, एसईसीएल मुड़ापार अस्पताल, टीपी नगर, ईरीगेशन कालोनी से संक्रमित मिले हैं। इसी तरह कटघोरा ब्लॉक के कुसमुण्डा, साडा कालोनी जमनीपाली, बांकीमोंगरा, आदर्श नगर कुसमुण्डा, शक्ती नगर दीपका, सिरकी गांधीनगर, देवनगर, विजय नगर दीपका, गांधीनगर दीपका, झाबर, सिरकी मेस, ऊर्जा नगर, ग्राम कोरई, ज्योति नगर दीपका, एनटीपीसी साडा कालोनी, दर्री, ग्राम अरदा, कटघोरा, घनाकछार, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह कालोनी, वेस्ट बैंक दर्री, ढेलवाडीह, प्रगति नगर दीपका, दीपका कालोनी, कटघोरा सीएचसी, चाकाबुड़ा, बलगी कालोनी बांकीमोंगरा, कुचैना, दर्री वार्ड-54, लाटा वार्ड-51 के अलावा करतला ब्लाक के ग्राम कचोरा, कोथारी, फरसवानी, रामपुर, पाली ब्लाक के ग्राम चैतमा, पोलमी, माखनपुर, ग्राम ढोलपुर, पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ीउपरोड़ा से ये सभी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।