कोरबा मे फिर हुआ कोरोना विस्फोट..जिले मे आज मिले 23 कोरोना संक्रमित मरीज, कटघोरा मे 07 नए मरीजो की पुष्टि व् कलेक्ट्रेट के 02 कर्मी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : कोरबा जिले में हुआ एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दिन भर में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई, इनमें नगर निगम का वाहन चालक, कलेक्ट्रेट के कर्मी व् जिला अस्पताल की स्टाफ़ नर्स और NCH गेवरा की नर्स शामिल है।
कटघोरा मे भी 7 मरीजों की पहचान की गई हैं, आज संक्रमित मिली एक अन्य कोरबा की 85 वर्षीय महिला के पुत्र की कोरोना से हो चुकी है मौत,

सभी संक्रमित मरीजो को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी..
जिला कार्यालय के दो अधिकारियों सहित अब कोविड संक्रमितो की संख्या पहुँची 22…

गेवरा NCH की नर्स के दो बेटे भी पाए गए पाजीटिव…
पूर्व संक्रमित की 85 वर्षीय माता सहित जिला अस्पताल के फ़ीमेल वार्ड की स्टाफ़ नर्स भी संक्रमित मिली….
कोरोना पाजीटिव मिले मरीज़ों में सलिहाभाटा का 01, हरदीबाज़ार के 02, रेंकी, जमनीपाली से 01-01 मरीज़ शामिल…

कटघोरा शहर के मेला मैदान मे एक ही परिवार से 05, कटघोरा वॉर्ड न 08 तथा जेन्जरा से 01-01 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है, और नगर निगम कोरबा का 54 साल का वाहन चालक भी संक्रमित निकला…

दिपका और गेवरा मेन रेंडम सेम्पलिंग से 02 संक्रमितो की भी आज हुई पहचान…सभी को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!