कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले में राहत भरी खबर रही। आज जिले भर से मात्र 87 संक्रमित दर्ज हुए हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम फ़रसवानी, रामपुर, संडेल, सरगबुदिया से कुल 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक के कावेरी बिहार एनटीपीसी, ग्राम अरदा, बांकीमोगरा, दीपका टावर मोहल्ला, गंगा भवन एनटीपीसी, ज्योति नगर दीपका, कटघोरा वार्ड दो, कुसमुंडा, विकास नगर, ऊर्जानगर दीपका, महामाया जनरल स्टोर कुसमुंडा, दीपका कॉलोनी, आजाद चौक, अगारखार, ओबी मेस दीपका, दीपका कॉलोनी, गेवरा, कोरबा ब्लॉक के एसबीएस कॉलोनी, बालको आवासीय कॉलोनी, झूलेलाल निवास टीपी नगर, इंदिरा कॉलोनी टीपी नगर, अमरैय्या पारा, बाल्को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भदरापारा, बुधवारी बस्ती, दादर खुर्द, दैहानपारा, ढोड़ी पारा, डिंगापुर, शिवाजी नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी कोरबा, गढ़ उपरोड़ा, गुप्ता गली मेन रोड, कोरकोमा, आर एस एस नगर, राजगामार, मेन रोड कोरबा, मानिकपुर , पथरीपारा, राताखार, रूमगरा, सर्वमंगला नगर कोरबा, सीतामढ़ी रेस्ट हाउस, ग्राम सोनपुरी, सुभाष ब्लॉक, टीपी नगर, वार्ड 14 दुरपा कोरबा, पाली ब्लॉक के चैतमा कैम्प, हरदी बाजार, रतीजा प्लांट, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा, गुरसिया, पोड़ी उपरोड़ा व ग्राम पुटुवा तुमान से यह सभी 87 संक्रमित मिले हैं। इन्हें इनमें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।