कोरबा जिले के एस जे आर यूथ फाउंडेशन द्वारा अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते है। फाउंडेशन शाखा परिवार कटघोरा की पहल पर स्वालंबन स्वरोजगार मिशन भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत असहाय लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराना है………..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :-. एस जे आर यूथ फाउंडेशन द्वारा अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इस संस्था के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए नेकी की दीवार शासकीय अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन वह चाय का वितरण भी इस संस्था के द्वारा रोजाना किया जाता है। आज इस समाज सेवी संस्था के द्वारा स्वालंबन सेवा एक प्रयास के माध्यम से कटघोरा के पुलिया मोड़ा ग्राम पंचायत के कोलिहामुडा के आश्रित ग्राम मूढाली निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग बृजपाल दास महंत जो लगभग 60% विकलांग है, जिसके पास जीवन यापन करने की कोई आशा नहीं था, मगर उनके हौसले को देखते हुए यूथ फाउंडेशन द्वारा ग्राम जवाली के मुख्य चौराहे पर दुकान खोल कर दी, जिससे यह दिव्यांग अपने और अपने परिवार के भरण पोषण का कार्य कर सकता है। निश्चित ही यह प्रयास प्रशंसनीय हैं।इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के सेंटी गर्ग, ज्योति प्रकाश जायसवाल, रवि गर्ग अन्य सदस्य उपस्थित रहे।