कोरबा : जिले के इस ब्लॉक के किसानों समेत जनपद सदस्यों व सरपंच संघ ने क्षेत्र को सुखा ग्रस्त घोषित करने SDM को सौपा ज्ञापन.

कोरबा( सेंट्रल छ्त्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अब तक 30 प्रतिशत भी धान की बुवाई और रोपाई का काम नहीं हो सका है। सावन का महीना बीतने को है मगर मौसम की बेरुखी बरकरार है। ऐसे में धान की खेती करने वाले किसान उदास हैं कमोबेश समान स्थिति कोरबा जिले की भी है, कोरबा जिले में भी बारिश नहीं होने से धान की खेती की समस्या पैदा हो गई है. कुछ किसान किसी तरह धान की रोपाई कर ले रहे हैं तो तेज धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ जा रही हैं। कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में अल्प वृष्टि, खण्ड वर्षा होने की स्थिति में यहां के किसानों की चिंता बद्व गई है है। बारिश न होने की स्थिति में खेतों में दरार पड़ रहे हैं।

पोंडी उपरोड़ा के अनुविभागीय कार्यालय में आज सैकड़ो की संख्या में किसानों के साथ पोंडी उपरोड़ा क्षेत्र में सूखे की मार के कारण सरपंच संघ,जनपद सदस्य किसानों के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये उन्होंने पूरे विकाश खण्ड को सुखा ग्रस्त घोषित कर अविलम्ब उचित मुआवजा हेतु मांग की है। ज्ञापन देने प्रमुख रूप से बीरेंद्र मरकाम, कोमल सिंह, मदन मरावी, दीपक उदय, चन्द्र प्रताप उर्रे, रामकुमार यादव, प्रह्लाद बिंझवार, रवि मरकाम, मनोहर श्रोते, हार सिंह, गजेंद्र सिंह, सहदेव सिंह, रतन यादव, नकुल नायक, मान सिंह मरकाम व अन्य जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

बतादें की जिला कलेक्टर संजीव झा ने कल ही पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के तानाखार व कोरबी क्षेत्र का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री झा ने कोरबा जिले मे वर्तमान मानसून सीजन के दौरान कम वर्षा, खण्ड वर्षा और अवर्षा के कारण प्रभावित हो रहे खरीफ फसल के आकलन के लिए जिले में विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होने राजस्व, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का एक सप्ताह के भीतर सर्वे करने के निर्देश दिये है।