कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के अंतिम छोर में सार्वजनिक वितरण केंद्र पोडीउपरोडा अंतर्गत सैकड़ो ग्रामों में विद्युत लाइन का जाल बिछाया हुआ है जिसमें एक सप्ताह पूर्व के तूफान आने के कारण दर्जनों बिजली खंभे उखाड़ कर टूट गए जिसके कारण सप्ताह भर से दर्जनों ग्रामों में विद्युत व्यवस्था ठप हो गया है पसान स्टेशन से इन गांव में सप्लाई की जाती है लगभग इस आंधी तूफान से 25 से 30 खंबे गिर गए हुए थे । आठ दिनों से विद्युत विभाग की उदासीनता से विद्युत व्यवस्था चर्मा गई है उपभोक्ता दिनेश जायसवाल ने बताया कि जलके पनगवां बेलबहरा तलईकुंडी मांझाबहरा छापरपारा तेदूटिकरा जमटीपारा इस तरह दर्जन भर ग्राम में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गया है जिसके कारण पेयजल की भारी समस्या बढ़ गई है साथ ही बैंकिंग लेनदेन बाधित हो रहा है इस समस्या की शिकायत सार्वजनिक वितरण केंद्र के जे ई को कई बार आवत कराया जा चुका है किंतु मरम्मत कार्य धीमी गति से चलने के कारण आम जनमानस को भारी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण उपभोक्ता में भारी रोस देखा जा रहा है क्षेत्र वासियों ने मांग की है शीघ्र विद्युत बहाल किया जाए किया जाए ।