कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर वहां के लोगों से जानकारी ली , व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया…

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल / कटघोरा :- प्रदेश में कोरबा जिले का कटघोरा कोरोना वायरस मरीजों का केंद्र बिंदु बन गया है। यहां 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव के मिलने से प्रशासनिक अमला विशेष निगरानी कर रहा है। आज कोरबा कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा  अपने प्रशासनिक अमले के साथ पुरानी बस्ती मस्जिद तथा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तथा नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे साफ सफाई व सेनेटाइजर के छिड़काव का अवलोकन किया। तथा मस्जिद के पास एक साहू परिवार में एक महिला (38) की तबियत खराब होने जानकारी मिलने पर क्लेक्टर ने BMO को तुरंत इनके ईलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा। क्लेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी स्थानों में सेनेटाईजेशन कराने के लिए कहा तथा पुरानी बस्ती में विशेष तौर पर मस्जिद के आसपास में ठीक तरह साफ सफाई व सेनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिए….