कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 05.02.23 : कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम कोरबी, रानी अटारी, सिंदूरगढ़ मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। रानी अटारी SECL के विजय वेस्ट से भारी वाहनों के कोयला परिवहन करने से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। धुल के गुबार से आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरबी रानी अटारी सिंदूरगढ़ मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। धुल के गुबार से आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरबी निवासी स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रानी अटारी एसईसीएल प्रबंधन की ओर से भारी वाहनों के माध्यम से कोयले का परिवहन किया जा रहा है। लगातार भारी वाहनों के आवागमन से कोरबी रानी अटारी मार्ग बुरी तरह जर्जर हो चुका है। धुल का गुबार उड़ने से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रबंधन को सड़क पर पानी का छिड़काव कराने के साथ सड़क मरम्मत को लेकर ध्यानाकर्षण कराया गया है। बावजूद इसके प्रबंधन सड़क मरम्मत की दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जर्जर सड़क को लेकर तनेरा, सरमा, कोरबी, बीजाडांड, पुटीपखना के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन शीघ्र ही पानी छिड़काव व सड़क मरम्मत का कार्य नहीं कराता है, ग्रामीणों द्वारा सड़क समस्या को लेकर SECL विजय वेस्ट के खिलाफ कई दफा आंदोलन किया जा चुका है लेकिन प्रबंधन आज तक इस ओर गंभीर होता नहीं दिख रहा है।