कोरबा : छ.ग. बंद का नही दिखा कटघोरा में असर, खुली रही सभी दुकाने.. भाजपा द्वारा किया गया बंद का एलान,.. भाजपा के लोगों की ही खुली रहीं दुकाने.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध जताने की मंशा के तहत प्रदेश भर को बंद कराया जा रहा है। आज 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का एलान किया गया है। उदयपुर में हुई घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ तक पहुँच चुकी है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के संगठन से जुड़े नेताओ का दावा है की २ जुलाई को पुरे प्रदेश को बंद कराया जायेगा। इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधियाँ भी बंद रहेगी। इसका समर्थन भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

लेकिन इसके विपरीत आज कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में छ्त्तीसगढ़ बंद का असर देखने को नही मिला। कटघोरा में सभी दुकाने खुली रहीं और मार्केट में लोगों की भीड़ नज़र आई। जबकि बंद के एक दिन पूर्व भाजपा व विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे नगर में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई थी। लेकिन जिनके द्वारा मुनादी कराई गई उन्ही के कार्यकर्ताओं की दुकाने खुली रही। और बंद के समर्थन को ठेंगा दिखाते नज़र आये।

क्या है पूरा मामला

पिछले कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी की थी। जिसका उदयपुर निवासी कन्हैया लाल जो की पेशे से एक टेलर था। उन्होंने इसका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसके बाद उदयपुर के युवकों ने सरेआम कन्हैया लाल का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और इस घटना का पुरे देश भर में विरोध किया जा रहा है।