कोरबा : “छ्त्तीसगढ़ म हसदेव अउ सिंहदेव दुनो के अस्तित्व खतरा म”, दीपका में कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने दोहराया विधायक धर्मजीत के कथन को

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : स्व.बिसाहूदास महंत की 44वी पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण आयोजन कार्यक्रम पर दीपका पहुंचे छ्त्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़िया लहज़े में कहा कि तुमन पढ़े लिखे जगह म बैठे हा, मोर कहे के दूसर अर्थ नई है, लेकिन भाषण देत देत हमर धर्मजीत भाई हर एक बात कहे रहीस, जेन ह हमर बहुत अच्छा अउ समझदार विधायक हे, बाते बात म एक बहुत अच्छा छोटे से बात कही दिस, के छ्त्तीसगढ़ म हसदेव आऊ सिंहदेव दुनो के अस्तित्व ह खतरा म हे, सही बात हे।

डॉ महंत अपनी बातों को आगे बढाते हुए कहा कि हसदेव नदी को लेकर आने वाले समय में इस मुद्दे पर काफी विवाद की स्थिति बनते दिख रही है। हमारे जांजगीर जिले में पानी नही पहुंच रहा है। खेती के लिए उसकी आवश्यकता को सभी जानते हैं। सब कह रहे कि पेड़ मत काटो, हांथी को रोकने के लिए कुछ करों, पर ऐसा नहीं है की मुख्यमंत्री भपेश बघेल पेड़ कटवाना चाहते हैं या टी एस सिंहदेव पेड़ कटवाना चाहते है। हसदेव को बर्बाद करना चाहते हैं। पर देश में ऐसी व्यवस्था हो गई है, जिसके लिए लोकतंत्र का कोई अर्थ नही है। अडाणी का नाम लो या अम्बानी का, वो चाहते ही नही सब ठीक हो।

मैं तो बीन बजाकर कहता हूं कि कोरबा में बिजली की नई फैक्ट्री अब नही चाहिए

इस बीच उन्होंने हसदेव के अस्तित्व पर बढ़ती मुश्किलों और हवा पानी के प्रदूषण पर चिंतित होते हुए कहा की मैं बीन बजाकर कहता हूं की मैं कोरबा में बिजली का एक भी कारखाना खोलने के पक्ष में नहीं हूं। दुनिया भर के लिए हम बिजली बना रहे और हमारे घर में ही अंधेरा है। दुनिया के लिए कोयला निकालकर दे रहें है और हमारे बच्चों के लिए नौकरी भी नही है, ऊपर से बदनामी यह कि कोयला चरा रहे।

एसईसीएल के बड़े बड़े अफसर रिमोट कंट्रोल पर चल रहे

डॉ महंत ने भुविस्थापितों की पीड़ा को बयान करते हुए कहा कि कई लोगों ने अपने खेत बेचे, हज़ारों बच्चे बेरोजगार है, नौकरी नही मिल पा रही, रोज़ अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन यहां एसईसीएल के बड़े बड़े अफसर बनकर बैठे अधिकारी रिमोट कंट्रोल पर चल रहे हैं जो हमारे छ्त्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों के लिए कुछ भी नहीं कर रहे।

कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, सूरज महंत, नगर पालिका परिषद दीपका का अध्यक्ष संतोषी दीवान, उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, राज्य गॉ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, महापौर कोरबा राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।