कोरबा : छुरी दशहरा में सिने स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा की धमाकेदार प्रस्तुति.. हज़ारो की संख्या में उमड़े दर्शक.. पुलिस व्यवस्था व “निजात अभियान” को सराहा.

कोरबा/कटघोरा 6 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा उत्सव कटघोरा नगर के उपनगरीय क्षेत्र कोसा नगरी छुरी नगर पंचायत में दशहरा उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। श्रीराम की विजय झांकी के भृमण पश्चात नगर के कुंवर राज्यवर्धन प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलिमा अशोक देवांगन, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण आयोग के सदस्य नरेश देवांगन, महेंद्र प्रताप सिंह, बद्री देवांगन ,रवि साहू, राकेश प्रताप सिंह, जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला महामन्त्री संतोष देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, राज कुमार अग्रवाल, जगदीश देवांगन, टेकचंद अग्रवाल, करुणाशंकर देवांगन, कांता जायसवाल, हरि कृष्णा जायसवाल, रघु यादव, हीरा यादव, कृष्ण कन्हैय्या साहू, गौरी शंकर देवांगन, हीरा नंद यादव, संतोस जायसवाल, प्रभाकर देवांगन, कृष्णा साहू, कार्तिक बिंझवार, होरी चेलकर, गीतेश देवांगन व समस्त पार्षदों की उपस्थिति में आतिशबाज़ी के बाद रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ी सिने स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

छुरी दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सिने स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन समिति ने अनुज शर्मा का स्वागत करते हुए मंच पर सम्मान किया। अनुज शर्मा ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। लगभग 20 हज़ार दर्शकों से भरे मैदान में अनुज शर्मा के भजनों व गीतों पर लोग जमकर थिरकते नज़र आये। इस दौरान हजारों की भीड़ के बीच जब अनुज शर्मा स्टेज पर गायन की प्रस्तुति शुरू की तो आये हुए दर्शकों के ताली की गूंज से पूरा क्षेत्र झूम उठा ।वही कार्यक्रम की शुरुआत पर अनुज शर्मा ने अपने गीत आरुग है कलशा दाई,“तोर भुवना वो दाई, चहके चिरईया बोले हो महामाया दाई तोर भुवना” भक्तिमय गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस दौरान आये सभी संगीतकार व कलाकरों ने बीच बीच मे माता के जयकारे लगवाकर कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ा दी। आसपास के गाँव घरों से आये दर्शक झुम झुम कर माता के जयकारों से थिरक थिरक कर नाच रहे थे। इसके बाद गायक अनुज शर्मा ने अपने फिल्मी गाने “टुरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी, माया होगे रे तोर संग माया होगे रे” सहित और भी गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

अनुज शर्मा ने पुलिस व्यवस्था व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे निजात अभिया को सराहा

छुरी दशहरा मैदान में कटघोरा पुलिस पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। दशहरा में अनुज शर्मा के कार्यक्रम के दौरान कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी व थाना प्रभारी अश्विन राठौर अपने दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व किसी प्रकार की अनहोनी को लेकर चप्पे चप्पे पर नज़र रखे रहे। पद्मश्री अनुज शर्मा ने मच पर अपनी प्रस्तुति के दौरान कटघोरा पुलिस की सराहना की और मंच से ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पूरे जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे “निजात अभियान” की सराहना की और बताया कि पुलिस का यह अभियान निश्चित ही युवा वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा। और मच से उपस्थित दर्शकों से निवेदन करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।