कोरबा/कटघोरा 17 दिसंबर 2022 : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर कटघोरा पहुंचे। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा व जिला की समस्त ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया। नगर के मुरली होटल के सभागार में प्रदेशाध्यक्ष श्री अवस्थी ने संगठन के सदस्यों की बैठक ली।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी पत्रकार साथियो को अधिमान्यता सहित, पत्रकार बीमा और पत्रकारो के साथ क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान होने वाले परेशानी पर क़ानूनी सलाह एवं उनके अधिकारो को अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकार सबंधी सभी योजना को भी बताए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अनेक संगठन बना है पर पत्रकारों के हित में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ही कदम उठाती है। वर्तमान में पत्रकारों का 2 लाख का बीमा होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसकी जानकारी सभी पत्रकारों को होनी चाहिए। श्री अवस्थी में कहा की शासन प्रशासन के संज्ञान में समय समय पर कमियों को उजागर करें तो वहीं अच्छाइयों की प्रशंसा भी करें। पत्रकार साथी सभी एकजुटता के साथ कार्य करें व संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने का कार्य करें।
अवस्थी ने बताया कि कोरोना काल मे पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु पर पांच पांच लाख रूपये प्रदेश सरकार के द्वारा दिया गया उसके लिए मुख्यमंत्री जी को व जनसंपर्क विभाग को धन्यवाद ,पत्रकारों एवं उनके परिजनों को शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने पत्रकार कल्याण कोष के माध्यम से मदद की जा रही है ,पत्रकार सुरक्षा कानून भी जल्द लागू होने की उम्मीद है पत्रकार अधिमान्यता एवं ब्लॉक स्तर पर पत्रकार अधिमान्यता का लाभ पत्रकार किस प्रकार से ले सकते है। उक्त विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकाए संघ कोरबा व समस्त ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी का फूल मालाओं से उनका स्वागत किया तथा अवस्थी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कटघोरा में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के स्वागत कार्यक्रम व बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्भागीय सचिव श्रीधर नायडू, सम्भागीय उपाध्यक्ष अमरीक सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, संदीप चौबे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, जिला प्रवक्ता व कटघोरा उपाध्यक्ष शारदा पाल, पाली ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जायसवाल, सचिव हिमांशु डिक्सेना कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, बांकी मोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष ओम कुर्रे, पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जफर खान, दर्री इकाई अध्यक्ष राजेश यादव, करतला ब्लॉक अध्यक्ष बलराम वैष्णव, मणी निंजा, बी.एन. यादव, विभूति कश्यप, राजा जायसवाल, किशोर दास महंत,रितिक वैष्णव, राजू खत्री, सूर्यकांत राठौर, देव गोस्वामी, यूसुफ खान, किशन केशरवानी, सरफराज शेख, सौरभ यादव, अयान अली, राम चरण साहू, लोकेश साहू, शत्रुघ्न पटेल, अशोक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, देव महतो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।