कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आज दिनांक 5 जुन 2022 को पाली रेंज के पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चैतुरगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गाँव के लोग व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ वन मंडल अधिकारी कटघोरा, उप वन मंडल अधिकारी पाली, कटघोरा चैतमा व पाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा बड़ी संख्या में उप वन मंडल पाली के वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
वन मंडल अधिकारी कटघोरा द्वारा चैतुरगढ़ मंदिर के पास के दुकानदारों को बांस के बने फुलदान, कुड़ादान, पेपर बेग, का वितरण किया गया तथा स्व सहायता समुहों के माध्यम से उक्त सामान का निर्माण कर उपयोग एवं विक्रय करने पर विभाग द्वारा सहयोग करने की बात कही गयी।