कोरबा : चैतुरगढ़ मार्ग पर दर्शनार्थियों के लिए बड़ा खतरा.. बारिश से रैम्प, सड़क तथा पुल को हुआ भारी नुकसान.. चैतुरगढ़ के रैम्प पर पड़ी दरारें.. आवागमन हुआ प्रतिबंधित

कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कोरबा जिले के पाली ब्लॉक स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ के रैम्प में बड़ी दरार आ गई है। लगातार बारिश होने के कारण यह दरार बढ़ती ही जा रही है। जो पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वही भूस्खलन की स्थिति लगातार बनी हुई है।

चैतुरगढ़ मंदिर द्वार तक पहुंचने के लिए बनाए गए रैम्प में कई जगह छोटी-बड़ी दरारे पड़ी हुई है। वही लाफा से चैतुरगढ़ मार्ग में कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है और एक पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिसे देखते हुए वन विभाग ने चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दिया है अब केवल पैदल अथवा दुपहिया वाहन ही आ -जा सकते हैं। इसके लिए भी बड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से काफी फिसलन है जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। दरअसल पूर्व में यहां की सीढ़ियां तोड़कर वाहनों की आवाजाही के लिए रैम्प बनाया गया था। जिसमें बरसात की वजह से दरार आ गई है। अब मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह दरार खतरा बना हुआ है, इस रैम के सहारे चार पहिया वाहन सीधे मंदिर परिसर तक पहुंच जाते थे लेकिन अब यह संभव नहीं है। क्यूंकि बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है ।इस ओर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है वरना यहां अनहोनी घट सकती है। वर्तमान में वर्षा ऋतु में प्राकृतिक सौंदर्य को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।

वन विभाग ने सर्वे कराकर एक एस्टीमेट भी शासन को भेज दिया है। लेकिन अब तक कोई भी मरम्मत कार्य आरंभ नहीं हुआ है जिससे हाल ही में हो रही बारिश के बाद खतरा और बढ़ गया है। शारदीय नवरात्रि पर्व मे एक माह से भी कम समय बचा है। इस मंदिर में आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव में दूर दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। करोना संक्रमण की दर में कमी होने के कारण इस बार राज्य के कई मंत्री,सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी आने वाले थे। ऐसे में प्रशासन की उदासीनता समझ से परे है। नवरात्रि के पूर्व मरम्मत कार्य आरंभ हो पाएगा ऐसा नहीं लगता है जो कि श्रद्धालुओं के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।