कोरबा/कटघोरा 15 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : जरूरतमंद मरीजों को कई बार खून न मिलने पर उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है, इसलिए सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से एसजेयूआर यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सहयोग से चारोमती फाउंडेशन के द्वारा कटघोरा ब्लड सेंटर की स्थापना कटघोरा के ग्राम धवईपुर मुख्यमार्ग पर की जा रही है। इसका शुभारंभ 11 फरवरी दिन रविवार को किया गया।है। इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ किरणपाल सिंह चावला एक्सिक्यूटिव डाइरेक्टर बीएनआई बिलासपुर एवं चैयरमेन करियर पॉइंड वर्ल्ड स्कूल बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष जायसवाल मैनेजिंग डाइरेक्टर चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज के हांथो फीता काटकर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ किरण पाल सिंह चावला ने कहा कि समाज के लिए चारोमती फाउंडेशन एवं एसजेआर यूथ फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है, इनके द्वारा ब्लड सेंटर खोले जाने से क्षेत्र के साथ साथ आस पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने ब्लड बैंक के संचालक से कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एनबीटीसी का पालन करे, जिससे जनता को ब्लड बैंक का समुचित लाभ मिल सके। एसजेआर यूथ फाउंडेशन ने भी ब्लड बैंक खुलने से चारोमती फाउंडेशन के सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां मरीजों को 24 घंटे ब्लड की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। जरूरतमंद डोनर लेकर यहां आए और रक्त ले जा सकते हैं। समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर उनके भागीदारी बने, जिससे उनके द्वारा दिया गया ब्लड जरूरतमंदों का काम आ सके। कटघोरा ब्लड सेंटर में पहले दिन गरीब 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर कटघोरा नगत पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, रुद्रपाल सिंह कंवर बीएमओ कटघोरा, पवन गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कोरबा, राम प्रसाद कोर्राम जनपद सदस्य कटघोरा, कैलाशी शरद कौशिक ओएसडी चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज बिलासपुर, राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पत्रकार सोसायटी स्टेट हेड डीबी न्यूज़ लाइव छत्तीसगढ़, राकेश दुबे सहायक अधिकारी आबकारी विभाग कोरबा, संजीव शर्मा श्रमिक नेता बालको कोरबा, प्रशांत महतो संस्थापक चारोमती फाउंडेशन, एसजेयूआर यूथ फाउंडेशन से सेंटी गर्ग, ज्योति प्रकाश जायसवाल तथा संस्था के समस्त मेम्बर उपस्थित रहे।