कोरबा : ग्रामीण बाल विकास योजना के नाम सूर्या फाउंडेशन का नही कोई सरोकार, समाचार पत्र में छापे गए विज्ञापन का किया खण्डन.

कोरबा 7 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जोकि 1992 में IncomTax Act टैक्स एक्ट 1961 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और देश में पिछले 30 वर्षों से सेवा कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत आदर्श गांव योजना का कार्य छत्तीसगढ़ के तीन जिले राजनांदगांव 4 गांव कवर्धा 5 गांव एवं रायपुर 1 गांव कुल 10 गांव में चल रहा हैं। दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को नवभारत समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर ज्ञात हुआ कि माकपा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी से संबंधित विषय पर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार मा का पा द्वारा किसी सूर्या फाउंडेशन पर इस ठगी का आरोप लगाया गया है।

हमारी संस्था द्वारा स्पष्टीकरण करना आवश्यक है। ग्रामीण बाल विकास योजना के नाम से सूर्या फाउंडेशन का कोई कार्य नहीं है एवं सूर्या फाउंडेशन में किसी प्रकार की भर्ती में पैसा नहीं लिया जाता है। न्यूज़ में छपे लेटर हेड में दिया गया तथाकथित संस्था का पता सूर्या फाउंडेशन का नहीं है सूर्या फाउंडेशन का इस लेटर से संस्था से एवं ठगी से कोई जुड़ाव और संबंध नहीं है। फाउंडेशन द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।