कोरबा: गुरसिया बाजार में दादा हीरासिंह मरकाम की मूर्ति खंडित मामले को लेकर गोगपा द्वारा जनाक्रोश,22 फरवरी को राज्यों में प्रदर्शन का ऐलान..

कोरबा(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- अविभाजित मध्यप्रदेश के कोरबा जिला स्थित पाली-तानाखार के पूर्व विधायक एवं आदिवासी नेता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो रहे दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित कर दिए जाने से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों सहित हीरा सिंह मरकाम के प्रति आस्था रखने वालों को काफी ठेस पहुंची है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लेने के बाद भी अभी तक आरोपी गिरफ्त से दूर है। इससे हीरा सिंह मरकाम के समर्थकों सहित मूल निवासी आदिवासी समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसियां मानिकपुर निवासी गणेश सिंह मरपच्ची ने बताया कि जल-जंगल-जमीन के लिए सदैव लड़ने वाले पेन दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति 10 फरवरी 2022 को गुरसियां के बाजार चौक में स्थापित की गई थी। 17 फरवरी की रात किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने मूर्ति खंडित कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। दादा हीरा सिंह मरकाम को मानने वाले लोग न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,बिहार, तेलंगाना, झारखंड प्रांत में भी हैं। प्रकरण में बांगो पुलिस ने 19 फरवरी को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 295 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है लेकिन आरोपी गिरफ्त से दूर है।

इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों सहित उनके अनुयायियों की बैठक आज हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सांप्रदायिक दंगे के लिए उत्प्रेरित करने वाले के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए एवं इस संबंध में 22 फरवरी मंगलवार को सभी जिला में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर एसडीएम को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाए। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के अलावा दादा हीरा सिंह मरकाम को मानने वाले सभी राज्यों में करने का निर्णय लिया गया है। इसके उपरांत 28 फरवरी को व्यापक चक्का जाम करने भी करने का निर्णय लिया गया है। गुरसियां में हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से तिरु गणेश मरपच्ची राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, कुलदीप सिंह मरकाम प्रदेश संगठन मंत्री छत्तीसगढ़, ‌राय सिंह मरकाम संभागीय संगठन मंत्री बिलासपुर, मनोहर श्रोते संभागीय महासचिव बिलासपुर, शरद देवांगन प्रदेश महामंत्री , लाल बहादुर कोरोम , संतोषी पेंद्रो जिला अध्यक्ष कोरबा जनपद अध्यक्ष पोंडी उपरोड़ा, गिरिजा शंकर कोराम जिला अध्यक्ष कोरबा, रामेश्वर उर्रे, सुरेश कुमार पोर्ते, शिवराम मरकाम, शिवनाथ सरुता,लाला प्रताप पेंद्रो, गणेश उइके, गुलाब सिंह पोर्ते, पवन सिंह नेटी, मनोज मरावी सहित बड़ी संख्या गोगपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।