कोरबा : खेत जुताई करते हुए अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर.. चालक की दबकर हुई मौत.. आमाखोखरा की घटना.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कटघोरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के आमाखोखरा में आज शाम एक बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। खेत की जुताई करने के दौरान ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रेक्टर चालक की ट्रेक्टर में दबने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

दरअसल कटघोरा थाना क्षेत्र में आज शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम पंचायत रामपुर के आश्रित ग्राम आमाखोखरा निवासी चंद्रपाल के ट्रेक्टर को स्थानीय निवासी ट्रेक्टर चालक दुहान सिंह पिता पदुम सिंह उम्र 34 वर्ष खेत की जुताई करने गया हुआ था। शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास दुहान सिंह द्वारा ट्रेक्टर से जुताई करते वक्त ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रीत हो गया और ट्रेक्टर पूरी तरह खेत पर ही पलट गया। चालक दुहान सिंह भी ट्रेक्टर के नीचे बुरी तरह दब गया जिससे दुहान सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैलते ही हड़कम्प मच गया।

स्थानीय निवासियों ने तत्काल कटघोरा थाना में सूचित करते हुए घटना के सम्बंध में जानकारी दी। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर पलटे ट्रेक्टर को खड़ा करते हुए मृतक दुहान सिंह के शव को बाहर निकाला। तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटघोरा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।