कोरबा : खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत पहुंचे अल्प प्रवास पर कटघोरा, क्षेत्रीय दोनों विधायकों के साथ कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने की भेंट.

कोरबा/कटघोरा 6 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ती मंत्री अमरजीत सिंह भगत आज अम्बिकारपुर प्रवास जाने के दौरान कटघोरा के PWD रेस्ट हाउस में कुछ क्षण रुके। इस दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व पाली तानाखार विधानसभा विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। उनसे भेंट करने कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखन पाल, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के सहसचिव पवन शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष असरफ मेमन, मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ शेख इश्तियाक, पवन अग्रवाल, रोशन मोहम्मद, लक्ष्मण डिक्सेना, राज जायसवाल, जय नारायण कंवर, सौरभ शर्मा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना साथ राइस मिलर्स एशोसिएशन के पवन अग्रवाल, भरत मित्तल खाद्य विभाग ( नान विभाग ) की DM हेलना तिग्गा, क्वालिटी इंस्पेक्टर, रविन्द्र रामटेके उपस्थित रहे।

इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की उपलब्धियों व प्रचार प्रसार के विषय मे जानकारी ली। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कटघोरा विधानसभा व कटघोरा विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति को बेहतर बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी बहुमत से जीत दर्ज करने को लेकर आश्वस्त किया।