कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- हरदीबाजार काँलेज चौक निवासी पुरनलाल जायसवाल पिता रामावतार जायसवाल ने हरदीबाजार पुलिस चौकी में शनिवार को लिखित शिकायत की है जिसमें उन्होने जिक्र किया है जिसमें शुक्रवार को दीपका कोयला खदान में दोपहर 2 से 3 बजे के दर्मियान हुऐ हेवी ब्लास्टिंग से घर के छत पर बने मंदिर का सामने का छज्जा गिरने,घर में लगे टाईल्स उखड़ने,बोरवेल धंसने और मकान में दरार होने से पूरा परिवार दहशत में होने,क्षतिपूर्ति राशि 5 लाख प्रदान करते हुऐ,अपनी निजी भूमि,मकान का अधिग्रहण कर मुआवजा राशि देने की मांग के साथ बसाहट की मांग एसईसीएल दीपका महाप्रबंधक से की है । जिससे इस दहशत के साय में इस क्षेत्र से दूर जाकर अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक रह सके ।
ज्ञात हो कि दीपका कोयला खदान घना आबादी क्षेत्र मंलगाव,अमगांव दर्राखांचा, हरदीबाजार, सराईसिंगार, सुवाभोंडी के एकदम करीब आ चुका है,जहा खनन् कार्य के लिऐ खदान में रोजाना हेवीब्लास्टिंग की जाती है जिसके असर से क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ आर्थिक क्षति जैसे कुआं,बोर का धंसना,मकान की दीवारों में दरार पड़ना आम हो गई है ,शिकायत के बाद भी प्रबंधक न तो सर्वे करता है न पीडित पक्ष को क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है ऐसे में लोगों के बीच प्रबंधन के प्रति रोष है । श्री जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रबंधन पर अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के साथ ही कडारुख अपनाने की मांग की है, अन्यथा हम सभी क्षेत्र के ग्रामीणों का विरोध प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन को सहना पडेगा ।