कोरबा कोरोना अपडेट: जिले में बुधवार को कोरोना विस्फोट, 217 नए पॉजिटिव मिले, ग्रामीण अंचलों में बढ़े मामले..


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- कोरबा जिले में बुधवार को कोरोना के 217 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर व ट्रूनॉट पद्धति से कराई गई जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करतला विकासखंड के ग्राम करतला, पुरैना, पठियापाली, वीरतराई, जर्वे, गुमियाभाठा, बरपाली, पचपेढ़ी, गिधौरी, नवापारा, उमरेली से कुल 29 संक्रमित मिले हैं।

कटघोरा विकासखंड अंतर्गत पुरानी बस्ती, दीपका कालोनी गेवरा प्रोजेक्ट, बिरदा स्कूल पारा, विकास नगर कुसमुण्डा, दीपका, गजरा कालोनी, बनवारी साइड बांकी, बलगी, शांति नगर बांकी, जंगल साइड, आदर्श नगर कुसमुण्डा, प्रगति नगर, शक्ति नगर, गरुण नगर, देवगांव हरदीबाजार, मलगांव, घनाकछार, डंगनिया, धंवईपुर, कटघोरा, मानिकपुर, बिसनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक, छुरी वार्ड-2, जमनीपाली, ग्राम बिरदा, दर्री, ढेलवाडीह, ऊर्जानगर दीपका, आजाद चौक दीपका, बजरंग चौक लाटा अगारखार, गंगाभवन एनटीपीसी टाउनशिप, ईरीगेशन दर्री थाना से 60 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा विकासखंड के ग्राम तिलईभाठा, न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, आरपी नगर फेस-2, आरएसएस नगर, दादरखुर्द इंदिराविहार, सीएसईबी कालोनी कोसाबाड़ी, ओमपुर रजगामार, दुरपा रोड, सीएसईबी कालोनी, निहारिका, बालको, बरपाली, शिवाजी नगर, पुरानी बस्ती, कांशीनगर, रामनगर मुड़ापार, न्यू रेलवे कालोनी, सुभाष ब्लॉक, एसबीएस कालोनी, सीतामणी, कोसाबाड़ी, आईटीआई रामपुर, लैंको कालोनी पताढ़ी, टीपी नगर, शिव नगर रुमगरा, रानी धनराजकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानी रोड, ग्राम कुदमुरा, बुधवारी, 15-ब्लॉक टीपी नगर, इमलीडुग्गू, न्यू शारदा विहार कालोनी, पुराना कांशी नगर, ढोढ़ीपारा, डिंगापुर, 100 बेड अस्पताल, एसईसीएल रामनगर, ग्राम मसान उरगा से दो परिवार के 8 सदस्य, इंदिरा चौक पथर्रीपारा, हाउसिंग बोर्ड, पोड़ीबहार, साडा कालोनी, ग्राम बुंदेली, आरा मशीन, रजगामार, ग्राम बरपाली, परसाभाठा बालको, मिनीमाता स्कूल बालको, न्यू रिसदा, नेहरू नगर, इंदिरा नगर बालको, जामबहार, ग्राम बरीडीह, कोरकोमा, ग्राम गोढ़ी, भैसमा से कुल 110 संक्रमित दर्ज हुए हैं। पाली ब्लॉक से ग्राम पाली पड़निया, रजकम्मा मदनपुर, ग्राम झाबर, उतरदा, पखनापारा, छिंदपानी चोढ़ा, अमगांव, हरदीबाजार, रेकी, सपलवा से कुल 14 संक्रमित व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक से 1 महिला शामिल हैं। इनके अलावा जांजगीर-चांपा जिले के चांपा ब्लॉक के 3 संक्रमितों की भी रिपोर्ट कोरबा जिले की रिपोर्ट में दर्ज है। इस तरह कुल 217 संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।