कोरबा/कटघोरा 19 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचकर तथा क्षेत्रीय मण्डल व बूथ सेक्टर को मजबूत बनाने कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। आज राज्यसभा सांसद व कोरबा लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व पाली तानाखार विधायक राम दयाल उइके , युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा साथ लोकसभा क्षेत्र के पाली तानाखार विधानसभा के पसान मण्डल के ग्राम लैंगा, चोटिया मंडल के बाजार पारा कोरबी में व पोड़ी उपरोड़ा के रामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने संबोधित किया।
इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। प्रमुख रूप से पालीतानाखार विधानसभा की युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिगाबर ठाकुर पुर्व ब्लॉग अध्यक्ष युवा कांग्रेस लेखराम आहिर , कई संरपच व उपसंरपच भाजपा में शामिलमिल हुएँ .अलग-अलग मंचीय कार्यक्रम कर में देश में चलाई जा रही मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया साथ ही।
लोकसभा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कोरबा सांसद सांसद ज्योत्सना महंत पर भी जुबानी हमला करते हुए सवाल उठाया की सांसद को हर साल पांच करोड़ रुपये मिलता है, जरा वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत से पूछिए उन्होंने पैसे का क्या किया। क्षेत्र में किस जगह खर्च किया क्या कभी उन्होंने लोकसभा में कोई काम किया और कहां है विकास? साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान भी उन्होंने इस क्षेत्र में क्या विकास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सांसद को यहां की समस्या से कोई सरोकार नही था तभी चुनाव जीतने के बाद वे कभी पलटकर नही देखा। वो तो अपने लोकसभा क्षेत्र से बिल्कुल ही गायब रहीं। इसी का नतीजा है कि केंद्र की योजनाएं वनांचल क्षेत्रों में नही पहुंच पा रही थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के महज़ तीन महीने में ही चुनाव पूर्व जो घोषणा की गई थी उसे जल्द ही पूरा किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो मोदी की गारंटी का जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए अब प्रदेश की हर महिला को योजना के तहत 1 हज़ार रुपये हर महीने मिलना शुरू हो गया है। यानी साल के 12 हज़ार रुपये हर महिला को मिलेगा। साथ जिन बहनों को नही मिला है लोकसभा चुनाव के बाद मिलना शुरू हो जाएगा। ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में बिजली की समस्या सबसे अधिक रहती है। कई गांवों तार नहीं पहुंच पाता है। अब आपको बिना कोई परेशानी की हर घर बिजली पहुंचेगी क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।
इस दौरान उनके जनसम्पर्क अभियान में पसान मण्डल से संदीप जाखड़, प्रकाश चंद जाखड़, जनपद उपाध्यक्ष पोंडी उपरोडा रामप्यारी जाखड़, किरन मरकाम , पवन पावले मंडल अध्यक्ष. रवि मरकाम मंडल अध्यक्ष, , मोनू जायसवाल, ,पवन सिंह , यदुनंदन जायसवाल मंडल अध्यक्ष, प्रताप मरावी ,राम सरन तंवर , मुकेश कौशिक, रितेश जायसवाल, जुबेर खान ,अनुज जासवाल , हिमांशु पाडे ,सरोज अग्रवाल , कोरबी से राजू जायसवाल , काजू जासवाल , प्रहलाद सिंह बिझवार ,रंजीत जासवाल, विष्णु यादव ,जनपद सदस्य विजय दुबे, राजेश चतुर्वेदी , पुराम सिंह , अक्षय गर्ग, गंगा पटेल , मनोज जायसवाल, अनिता पंवन सिंह , कमला किंडी , विवेक मारकाडें ,अलोक पांडे , संतोष जायसवाल, ,रामकुमार यादव , शिवशंकर यादव ,मनराखन मंहत , तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।