हिमांशु डिक्सेना (कोरबा) :- कोरबा के स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब में प्रयास विद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के गरीब आदिवासी बच्चों को शिक्षा पर जोर दे रहा है वही कुछ अधिकारी शासन की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं प्रयास विद्यालय के बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया उन्होंने बरसते पानी में भूख हड़ताल पर बैठ गए और जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तब कटघोरा तहसीलदार मौके में पहुंचकर आश्वासन के बाद किया प्रदर्शन खत्म तहसीलदार ने छात्राओं को जल्द से जल्द समस्या से समाधान कराने का आश्वासन दिया है छात्राओं ने आंदोलन खत्म किया जिले के स्थाहीमूड़ी एजुकेशन हब में 5 से 12वीं की पढ़ाई होती है , प्रयास विद्यालय में नक्सल बेल्ट से तालुकात रखने वाले आदिवासी गरीब बच्चे पढ़ाई करते हैं अपनी शिकायत से छात्राओं ने लिखा है कि ‘ यहां पदस्थ अधीक्षका और प्रिंसपल पर उनके साथ दुर्व्यवहार करती है ना तो ठीक से खाना मिलता है ना बीमार होने पर इलाज दिया जाता है , साथ ही बच्चों के अभिभावक बच्चो से मिलने आते हैं तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार की जाती है