कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) कोरबा /अजय राय:– वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। वही कोरबा जिले में भी कोरोना वायरस का दूसरा मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ,सार्वजनिक उपक्रम भी हरकत में आ गए हैं। औऱ कोरोना से लड़ने के लिए लामबंद हो रहे है। इसी कड़ी में कोरबा जिलाधीश के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम द्वारा उपनगरीय क्षेत्र के कई वार्डो को सेनेटाइज किया जा रहा है। जिसके लिए बाकायदा फायर ब्रिगेड़ से सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।विधुत्त संयत्र के अधिकारियों की मानो तो वार्ड क्रमांक 43, 44 , 45 (राजीव नगर,सीएसईबी , दर्री कालोनी,स्याहीमुढ़ी, रामनगर, दर्री ,ईलमीडुग्गु,) व अन्य इलाकों को आगामी 3 से 4 दिनों के भीतर पूर्णतः सेनेटाइज किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधुत्त कम्पनी के अधिकारी रजनीश जैन,शरद पाठक, व्ही. डी प्रशाद,नगर निगम से शतानंद द्विवेदी,पार्षद फिरत राम साहू सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।