कोरबा: केपीएल सीजन 2 का आगाज,जुड़ी नई टीमें।


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- राज्य की सबसे बड़ी ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कोरबा प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण इस वर्ष दिसम्बर माह में खेला जायेग। कोरबा क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने जा रहे कोरबा प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण और भी आकर्षक और दिलचस्प होने वाले है। इस वर्ष केपीएल में 2 नई टीमें जुड़ रही है जिनमे गोल्डन ईगल,व रॉयल स्ट्राइकर्स के नाम शामिल है।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 1लाख 11 हज़ार 1सौ ग्यारह रुपये व ट्रॉफी इसी तरह दूसरे इनाम में 55 हज़ार 5 सौ 55 रुपये नगद व ट्रॉफी तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 22 हज़ार 2सौ 22 रुपये ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे ,साथ ही बेस्ट प्लेयर्स, बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, व अन्य के लिए भी नगद व आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।इन्ही सब विषयो को लेकर केपीएल आयोजन समिती व फ्रेंचाइज ओनर की महत्वपूर्ण बैठक कोरबा के होटल शीला ग्रीन में संपन्न हुई।इस दौरान केपीएल फ्रेंचाइज टीम ब्लैक पैंथर से विशाल केलकर,,महालक्ष्मी टाईगर्स से मोहन सिंह,शाईनी स्टार सनत सोनवानी,किंग ऑफ किंग्सफॉल्क से श्लोक अयप्पन, सर्वमंगला लायंस से अमरजीत सिंह,कोरबा किलर्स से मनीष अग्रवाल,गोल्डन ईगल से सुमित अग्रवाल,रॉयल स्ट्राइकर से राजकुमार(संजू) राठौर बतौर ओनर मौजूद रहे।वही आयोजन समिती प्रमुख विवेक शर्मा,अजय राय,इमरान खान,गुलशन अरोरा,सुयश चतुर्वेदी,मौजूद रहे।