कोरबा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंच से पूछा…..”कहा उड़ रहा है ड्रोन, ये किसके घर में घुसके प्रदर्शन कर रहा है… !

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला के ग्राम रंजना में आयोजित शिविर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अचानक मंच से ड्रोन दिखाने की मांग कर दी। शिविर में ड्रोन नही होने पर अफसर हड़बड़ा गये और बताया कि जिले में प्रदर्शन के लिए एक ही ड्रोन आया हुआ है। इस पर मंत्रीजी ने पलटकर कह दिया……“अरे भाई जहां हम है, वहां दीदियों को तो मालूम होना चाहिए ड्रोन क्या है……आदमी है…. कि जानवर है…… कि ट्रेक्टर है ? कहा है वो…ये कहा प्रदर्शन कर रहा है, किसके घर में घुस करके ? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इन बातों को सुनकर जहां अफसर सख्ते में आ गये, वही शिविर में मौजूद लोग जमकर ठहाके लगाने लगे।

देखिये विडियो..

मंत्रीजी ने पलटकर कह दिया कि ….“अरे भाई यहां के लिए एक ड्रोन आया है, जहां हम है वहां दीदियों को तो मालूम होना चाहिए ड्रोन क्या है ? आदमी है…. कि जानवर है… कि ट्रेक्टर है ?

“कहा है वो…ये कहा प्रदर्शन कर रहा है, किसके घर में घुस करके ?” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इन बातों को सुनकर जहां अफसर कुछ देर के लिए हड़बड़ा गये, वही शिविर में मौजूद लोग मंत्रीजी की बातों को सुनकर जमकर ठहाके लगाने लगे। दरअसल कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाला एक ही ड्रोन कोरबा जिले को मिला हुआ है। जिसे कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। चूकि केंद्रीय मंत्री सबसे पहले कोरबा ब्लाॅक के ढोंगदरहा में आयोजित शिविर में शामिल होने पहुंचे हुए थे। लिहाजा अफसरों ने ढोंगदरहा के शिविर स्थल पर ड्रोन को प्रदर्शन के लिए रखा हुआ था। लेकिन अधिकारियों की किस्मत ही खराब निकली और मंत्रीजी ने रंजना में आयोजित दूसरे शिविर में ड्रोन का प्रदर्शन करने की मांग कर सबको सख्ते में ला दिया