कोरबा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रंजना में आयोजित संकल्प शिविर में हुए शामिल.. हितग्राहियों से किया सीधा संवाद.. कहा-केंद्र सरकार गौठान योजना की कराएगी जांच.

कोरबा/कटघोरा 14 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान कटघोरा विकासखंड के ग्राम रंजना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। उनके साथ कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ यशवंत सिंह तथा ग्राम पंचायत रंजना की सरपंच व भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिफ्हि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। हितग्राही केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत, आजीविका मिशन, मातृत्व वंदन योजना व अन्य योजनाओं से मिलने वाले लाभ को उपस्थित लोगों को बताया साथी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दीदियों को लखपति बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार किए जाएंगे। उन्होंने अमृत सरोवरों के व्यवस्थित विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में महिलाओं की भागीदारी 56 प्रतिशत है, जबकि छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत है, इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए महिलाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, बैंकों के माध्यम से महिलाओं के नये उद्यम स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहान की दीदियों को लखपति बनाने का संकल्प लिया है। बिहान योजना के तहत 56 लाख दीदियों को लखपति बनाना हमारा संकल्प है। इसके अनुरूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कार्य करें।

उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के तहत योजनाओं की जानकारी के लिए गाड़ी गाव गाव घूम रही है जिसके तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनको लाभ नही मिला है उनको इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा पूर्व से संचालित रीपा व गौठान योजना को लेकर कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर योजना तैयार करेगी और केंद्र सरकार ने कहा है कि गौठान योजना की जांच करने आदेशित किया है। केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान योजना से लाभार्थियों को चेक, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का वितरण किया।

इस दौरान संकल्प शिविर में केंद्रीय मंत्री ग्रामीण एवं पंचायती राज गिरिराज सिंह, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला सह प्रभारी कोरबा गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष कोरबा डॉक्टर राजीव सिंह, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, जिला महामंत्री कोरबा संतोष देवांगन, पूर्व महापौर कोरबा जोगेश लांबा, श्याम सुंदर अग्रवाल, सीतानंद अग्रवाल अतिरिक्त सचिव भारत सरकार, कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय रीना जायसवाल, जिला मंत्री बीजेपी संजय शर्मा, कटघोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष धनु प्रसाद दुबे, डॉ गोपाल गोस्वामी संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा, दुष्यंत शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष कटघोरा, सूर्य प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष दीपिका, अजय दुबे सहसंयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा, रघुराज सिंह उइके पूर्व सदस्य युवा आयोग, लता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, राम प्रसाद कोराम अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष कोरबा, गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, राजेंद्र टंडन महामंत्री मंडल कटघोरा, अभिषेक गर्ग महामंत्री मंडल कटघोरा, अजय धनोदिया कोषाध्यक्ष मंडल कटघोरा, ममता मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत रंजना, अनूप यादव नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका दीपिका तथा बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।